VIDEO :12460 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में फर्जी आवेदको के शामिल होने का लगाया आरोप,काउसलिंग बंद कराने को लेकर आवेदकों में हुई नोकझोक शीशा तोड़ा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: - परिषदीय विद्यालयों मे 12460 सीटो पर सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के काउसलिंग में आवेदको ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर विरोध जताया। आवेदकों ने काउंसिलिंग के लिए जारी सूची में फर्जी आवेदकों सहित एक से अधिक जनपदों में आवेदन करने वाले 28 आवेदकों का नाम शामिल करने का आरोप लगाते हुए उन्हे हटाने की मांग की है। गौरतलब है कि जनपद में 356 आवेदकों की चयन सूची जारी हुई है, जिसमें 28 आवेदकों पर आपत्ति दर्ज कराई गयी है। फर्जीवाड़ा का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि सचिव व कोर्ट के आदेश के विपरित एक ही आवेदक कई जनपदों से आवेदन कर मेरिट हाई करने साजिश कर रहे हैं जिससे तमाम ऐसे आवेदक मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये हैं जो फर्जी आवेदको के बाहर होने से मेरिट लिस्ट मे जगह बना रहे हैं। जिस जनपद मे सीटें शून्य है, उस जनपद के अभ्यर्थियों को किसी एक जनपद से आवेदन का आदेश है जबकि नियमो के विपरित अभ्यर्थियों ने कई जनपदो से आवेदन किया है ऐसे आवेदन निरस्त होने चाहिए।आवेदको ने काउसलिंग रोकने का प्रयास किया और दोनो पक्षो मे जमकर नोकझोक हुई और शीशा भी तोड़ दिया गया। आवेदको ने विरोध जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र सौप फर्जी आवेदको को चयन सूची से बाहर करने की मांग उठाई। इस दौरान गोविंद सहानी, मनोज प्रसाद, ऊषा रानी, सरोज मौर्या ,गोपाल यादव, चद्रशेकर जयसवाल , नवनीत शुक्ला, निर्भय सिंह प्रिया चतुर्वेदी फूलचंद अजय चौबे अनिल गुप्ता बिहारी लाल रउफ अंसारी आदि आवेदक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त